प्रदेश में आज अभी तक कोरोना से 3 मौत और 91 से ज्यादा मिल चुके हैं मरीज

TwitterWhatsAppCopy LinkTelegram

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शनिवार को भी कोरोना का आंकड़ा तेजी से बढ़ता दिख रहा है। अभी तक 91 मरीजों की पहचान सामने आ चुकी है। राजधानी में दो दिनों के तूफानी रफ्तार की तुलना में आज स्थिति थोड़ी सुधरी है, अभी तक राजधानी में 31 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं दुर्ग में 40 से ज्यादा मरीजों की अब तक पहचान हुई है।

इन सब के बीच कोरोना संक्रमित की मौत के डरावने आंकड़े सामने आये हैं। पिछले 24 घंटे में 3 संक्रमितों की मौत से हड़कंप मचा है। मृतकों में तीन एम्स और तीन मेकाहारा में भर्ती थे। जानकारी के मुताबिक रायपुर के सड्डू, मंगलबाजार, कृष्णा नगर, नयापारा, रामकुंड के रहने वाले संक्रमितों की मौत हुई है।

प्रदेश में अब कुल आंकड़ा 7 हजार के करीब जाता दिख रहा है। आज सुबह एम्स में एक कांग्रेस नेता की भी मौत हुई है। कांग्रेस नेता 13 जुलाई से एम्स में भर्ती थे और उनमें संक्रमण काफी फैल चुका था। देर शाम आने वाली रिपोर्ट में संक्रमितों का आंकड़ा और ज्यादा बढ़ सकता है।

TwitterWhatsAppCopy LinkTelegram
Exit mobile version