रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना खतरनाक होता जा रहाहै। हर दिन 2000 हजार से ज्यादा मरीज आ रहे हैं और स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हाल में दिख रही है। आज छत्तीसगढ़ में फिर 2438 नये मरीज मिले हैं। प्रदेश में कोरोना पॉजेटिव का आंकड़ा अब 58643 हो गया है। आज प्रदेश में सर्वाधिक 25 लोगों की मौत हुई है। अब प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा 518 पहुंच गया है। प्रदेश में अभी 31002 मरीज बीमार या यूं कह लीजिये एक्टिव केस हैं।
रायपुर में आज भी 715 नये मरीज मिले हैं। वहीं राजनांगदांव में 288, दुर्ग में 231, बिलासपुर में 209, जांजगीर में 106, बलौदाबाजार में 76, बालोद में 75, कबीरधाम में 68, बस्तर में 60, सरगुजा में 57, धमतरी और सुकमा में 56-56, गरियाबंद में 54, कोरिया में 50 , महासमुंद में 41, जशपुर में 40, कोरबा में 39, नारायणपुर में 34, बीजापुर में 33, सूरजपुर में 30, रायगढ़ और कोंडगांव में 26-26, दंतेवाड़ा में 19, कांकेर में 16, बेमेतरा में 13, बलरामुर में 9 मुगेली में 2 लोगों की रिपोर्ट पजेटिव आयी है। 25 मौत में रायपुर में 16 लोगों की मौत की जानकारी आज स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में दी गयी है। वहीं रायगढ़, बिलासपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर, दुर्ग में मरीजों की मौत हुई है।