प्रदेश में कोरोना हॉटस्पॉट बना रायपुर, मिले 122 नए कोरोना पॉजिटिव

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कोरोना संक्रमितों के लिहाज से रायपुर इन दिनों प्रदेश का हॉटस्पॉट बन गया है. गुरुवार को अकेले रायपुर में 122 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनमें से 14 सदाणी दरबार से है.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिनोंदिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. गुरुवार को रायपुर में मिले 122 संक्रमितों को मिला दें तो अब तक रायपुर में 1511 तक जा पहुंची है, इनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 864 है, जिनका इलाज किया जा रहा है. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 653 है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, नए कोरोना मरीज सदाणी दरबार, भाठागांव, पंडरी, राजीव नगर, चौबे कॉलोनी, सरस्वती नगर, देवेंद्र नगर, संजय नगर, संतोषी नगर, बैरन बाजार, सिद्धार्थ चौक, टिकरापारा, गुढ़ियारी, बिरगांव, प्रोफेसर कालोनी, शांति नगर, टाटीबंध और कुशालपुर से सामने आए हैं.

Exit mobile version