रायपुर। प्रदेश में मंगलवार देर रात कोरोना के 93 नए मरीज मिले। इसके साथ ही मंगलवार को प्रदेश में कुल 373 मरीजों की पहचान की गई। जो नए 93 मरीज मिले हैं उनमें रायपुर से 50, दुर्ग से 13, राजनांदगांव से 10, महासमुंद से 08, कबीरधाम से 05, बिलासपुर से 03, सूरजपुर से 02, बलरामपुर व बलौदाबाजार से 01-01 हैं।
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 10202 हो गया है, जिनमें अब तक कुल 7613 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 2520 मरीज सक्रिय हैं। इसके साथ ही प्रदेश में आज एक दिन में सर्वाधिक 8 मौतें होने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 69 हो गया है।