6 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, कलेक्टरों को सरकार ने दिया निर्देश

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 6 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। राज्य सरकार ने इस बाबत कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि अभी मौजूदा वक्त 28-29 जुलाई तक लॉकडाउन रखा गया था, लेकिन अब उसे बढ़ाकर 6 अगस्त तक कर दिया गया है। करीब 4 घंटे तक चली बैठक के बाद राज्य सरकार ने इस बाबत फैसला लिया है।

प्रदेश में बढ़े कोरोना के मामले के मद्देनजर राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है। बैठक के बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया से बातचीत में इस बात की जानकारी दी है। जिन जिलों में संक्रमण का प्रभाव होगा, वहां कलेक्टर स्थिति के मुताबिक 6 अगस्त लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लेंगे। निगम, मंडल, आयोग व प्राधिकरण में एडजस्ट करने पर भी फैसला लिया गया है।

बकरीद और रक्षाबंधन में भी नहीं मिलेगी छूट

बता दें कि आने वाले दिनों में दो बड़े त्योहार पड़ रहे है. एक अगस्त को बकरीद और 3 अगस्त को रक्षाबंधन है, लेकिन प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाया गया है. अब त्योहार में भी लोगों को छूट नहीं मिलेगी. क्योंकि त्योहार के अवसर पर बाजार में अधिक भीड़ बढ़ जाती है. ऐसे में संक्रमण तेजी से फैल सकता है.

Exit mobile version