मिटाने से मिटते नहीं, ये भाग्य के लेख,,
कर्म अच्छे तू करता चल, फिर प्रभु की महिमा देख !
रायपुर। सिखों के नौवें गुरु गुरुतेग बहादुर साहब जी की 400वीं जयंती पर उनके उपदेश से सीख लेते हुए प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर छत्तीसगढ़ प्रगतिशील यादव महासंघ के जनसंपर्क अधिकारी अशोक यादव के नेतृत्व में आज- मंगलवार 19 अप्रैल 2022 को डॉ आंबेडकर अस्पताल में भर्ती बीमार बच्चे, जरूरतमंद मरीजों एवं उनके परिजनों की सेवा सुश्रुषा निमित्त प्रगतिशील यादव महासंघ ने दो एयर कूलर प्रदान किए ।
इस अवसर पर निरंजन सिंह यादव, रजनीश यादव, रविंद्र सिंह यादव, मुकेश यदु सी.ए. शशिकांत यादव, रंजीत अग्रवाल, सरदार राजिंदर सिंह घई आदि विशिष्टजन भी उपस्थित थे। मेकाहारा के अधीक्षक डा.बीपीएस नेताम एवम उपस्थित डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ ने मुक्त कंठ इस नेक काज की भूरी भूरी प्रशंसा की ।