गरियाबंद। जिले में बहने वाली पैरी नदी का सीना चीर कर प्रतिबंध के बावजूद दिन-रात रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन जारी है। इस अवैध उत्खनन को रोकने की जिम्मेदारी जिस विभाग के कंधों पर है वह किस तरह कुंभकरण की नींद में सोने का नाटक कर रही है, आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि रेत का अवैध खनन करने वाले रेत माफिया यहां से अवैध खनन कर रेत रायपुर, दुर्ग, भिलाई और राजनांदगांव तक सप्लाई कर रहे हैं और खनिज विभाग मूक दर्शक की तरह बैठा हुआ है। जबकि खनिज विभाग के छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री ने स्पष्ट कहा है कि जहां भी अवैध खनन रेत हो रहा है उस पर कड़ी कार्रवाई किया जाएगा। और जिस स्थान पर अवैध रेत खनन का मामला सामने आएगा उस क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी किया जाएगा।
हैरानी की बात है कि गरियाबंद जिले में रेत का अवैध खनन डंके की चोट पर रेत माफिया कर रहे हैं और प्रशासन खानापूर्ति के नाम पर छोटे-मोटे रेत माफिया पर कार्रवाई कर अपने जिम्मेदारियों से इतिश्री कर रहे हैं। दरअसल 15 जून से 15 अक्टूबर तक बारिश काल में प्रदेश के समस्त रेत खदानों में शासन के निर्देशानुसार रेत खनन और परिवहन पर प्रतिबंध कर घाटों को बंद कर दिया गया है और यहीं से रेत माफियाओं द्वारा बारिश काल में रेत की दोगुनी कीमत मिलने के कारण रेत का अवैध खनन कर उसका बकायदा भंडारण कर परिवहन किया जाता है। गरियाबंद जिला में राजीव और बिंद्रा नवागढ़ क्षेत्र की रेत घाटों से रेत के अवैध कारोबार का सिलसिला बदस्तूर जारी है। खनिज विभाग को क्षेत्र के ग्रामीण शिकायत करके थक गए हैं पर विभाग के अधिकारियों की चुप्पी यह बताती है कि वह खाओ और खाने दो के मूल मंत्र पर ही काम करना चाहते हैं और बड़े रेत माफियाओं पर कार्रवाई कर कौन मुसीबत मोल ले, जो चल रहा है चलने दिया जाए यही समझ आता है।
हजारों रुपए की रायल्टी चोरी का अनुमान
जिस प्रकार से गरियाबंद जिले में अवैध रेत खनन का कारोबार चल रहा है और बेखौफ परिवहन हो रहा है जानकारों की मानें तो करोड़ों रुपए की रायल्टी चोरी अब तक हो चुकी है।
क्या कहते हैं अधिकारी
छत्तीसगढ़ क्राइम ने जब अवैध रेत खनन पर खनिज अधिकारी फागूराम नागेश गरियाबंद से बात की तो उनका कहना था कि हमारे द्वारा 70 से 75 वाहनों को पकड़कर कार्यवाही अब तक किया है और हमें जहां से भी जानकारी मिलती है वहां पर छापा मारकर कार्रवाई किया जाता रहा है।
मिलीभगत से हो रहा खनन : प्रीतम सिन्हा
भाजपा नेता गरियाबंद प्रीतम सिन्हा ने खनिज अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि रेत का अवैध खनन खनिज विभाग के अधिकारियों व रेत माफियाओं के मिलीभगत से हो रहा है। उनका कहना है कि विभाग अगर इमानदारी से कार्यवाही करती तो रेत माफियाओं के हौसले पस्त हो जाते जबकि यहां खनिज विभाग के संरक्षण में ही भंडारण खनन और परिवहन हो रहा है। उनका कहना है कि विभाग के अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों का संबंध रेत माफियाओं से कैसा है यह किसी से छुपा नहीं है।