नवोदय की तर्ज पर तैयार होंगे प्रयास विद्यालय:छात्रों को मिलेंगी फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों को अब नवोदय स्कूलों की तर्ज पर तैयार किया जाएगा। इन स्कूलों में पढने वाले आदिमजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा व कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए फाइव स्टार होटलों की तरह सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

बोरा ने प्रयास आवासीय विद्यालय का निरीक्षण के दौरान अधिकारियो से कहा कि कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए फाइव स्टार होटलों की तरह सुविधाएं उपलब्ध हो। होटलों की तरह इन वर्ग के बच्चों के लिए सुविधाएं दी जाएं।

बोरा में डायनिंग हॉल का निरीक्षण करते हुए डायनिंग हॉल को होटलों की तरह साफ-सफाई के निर्देश दिए हैं। सड्डू स्थित प्रयास आवासीय विद्यालय में नवमीं और दसवीं के छात्रों के लिए 400 सीट और ग्यारवीं-बारहवीं के बच्चों के लिए 400 सीट उपलब्ध है। प्रयास विद्यालय में कमजोर वर्ग के बच्चे पढ़ाई करते है।

निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी

प्रमुख सचिव ने व्यावसायिक शिक्षा, शोध और इंजीनियरिंग सहित प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए 22.05 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे 750 सीटर आवासीय एकलव्य भवन का भी निरीक्षण किया। इनमें बालिकाओं के लिए 250 सीटर व बालकों के लिए 500 सीटर के अलग-अलग दो ब्लॉक बन रहे हैं।

उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों व निर्माण एजेंसी को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में निर्माण करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि कॉलोनाइजर की तरह एक कमरा मॉडल बनाया जाए और उसके अवलोकन व सुधार के बाद बाकी निर्माण किया जाए।

परिसर सीसीटीवी कैमरे से होगा लेस

प्रमुख सचिव ने आवासीय विद्यालय परिसर को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि सड्डू स्थित प्रयास आवासीय विद्यालय में नवमीं व दसवीं के छात्रों के लिए 400 सीट और ग्यारवीं- बारहवीं के बच्चों के लिए 400 सीट उपलब्ध है। प्रयास विद्यालय में कमजोर वर्ग के बच्चे पढ़ाई करते हैं।

Exit mobile version