राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, रायपुर पुलिस ने रोड मैप किया तैयार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 31 अगस्त और 1 सितम्बर को रायपुर छत्तीसगढ़ प्रवास कार्यक्रम निर्धारित है. राष्ट्रपति के प्रवास कार्यक्रम गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर, शांति सरोवर सड्डू, महंत घासीदास संग्रहालय और राजभवन में आवागमन प्रस्तावित है.

व्हीव्हीआईपी के उक्त कार्यक्रमों के दौरान आवागमन के लिए माना-विमानतल से पीटीएस चौक-ग्राम टेमरी-ग्राम फुंडहर- श्रीराम मंदिर टर्निंग- महासमुंद बैरियर -तेलीबांधा चौक- आनंद नगर चौक -भारतमाता चौक -अनुपम नगर चौक-खम्हारडीह थाना के सामने -गायत्री नगर-जगन्नाथ मंदिर और जगन्नाथ मंदिर से वापस अनुपम नगर चौक-श्रीराम नगर ओव्हर ब्रिज- व्हीआईपी क्लब तिराहा-व्हीआईपी टर्निंग-साइंस सेंटर तिराहा-शांति सरोवर तक रूट निर्धारित है.

31 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सुबह 11.00 बजे माना विमानतल में पहुचेंगी और माना विमानतल से निर्धारित रूट पर सड़क मार्ग से जगन्नाथ मंदिर, शांति सरोवर कार्यक्रम स्थल के पश्चात महंत घासीदास संग्रहालय एवं राजभवन आएंगी. व्हीव्हीआईपी कारकेड के गुजरने के दौरान 5 मिनट पूर्व सड़क मार्ग के दोनों तरफ के यातायात को पूर्णतः रोका जावेगा। व्हीव्हीआईपी मूवमेंट के दौरान आवागमन शून्य रहेगा. व्हीव्हीआईपी आवागमन के दौरान निम्नानुसार मार्ग में यातायात बाधित रहेगा, अतः असुविधा से बचने के लिए कृपया परिवर्तित और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें-

(अ) माननीय राष्ट्रपति महोदया के मूवमेंट का संभावित समय

माना विमानतल से व्हीआईपी रोड होकर श्रीराम मंदिर टर्निंग तक (पूर्वान्ह लगभग 11.15 से 11. 25 बजे तक)
02.श्रीराम मंदिर टर्निंग से तेलीबांधा-आनंद नगर -भारतमाता चौक तक (लगभग 11.25 से 11.35 बजे तक )
03.भारतमाता चौक-अनुपम नगर चौक से श्रीराम नगर ओव्हरब्रिज -व्हीआईपी टर्निंग तक (लगभग 11.35 से 12.15 बजे तक)
04.व्हीआईपी टर्निंग से विधानसभा ओव्हरब्रिज तक (दोपहर लगभग 12.15 से 12.30 बजे तक)
05.विधानसभा ओव्हरब्रिज से व्हीआईपी टर्निंग तक वापसी (दोपहर लगभग 02.30 बजे से 02.45 बजे तक )
व्हीआईपी टर्निंग से अनुपम नगर चौक-भारतमाता चौक – भगत सिंह चौक तक (दोपहर लगभग 02.45 बजे से 02.55 बजे तक)
07.भगत सिंह चौक से कलेक्ट्रेट चौक-राजभवन तक (दोपहर लगभग 02.55 बजे से 03.05 बजे तक)

(ब) वैकल्पिक मार्ग (इन मार्गों का उपयोग कर सकते है)

माना विमानतल जाने हेतु- तेलीबांधा थाना चौक से श्रीराम मंदिर टर्निंग -अग्रसेनधाम चौक – जोरा ब्रिज – सेरीखेड़ी ओव्हरब्रिज से नया रायपुर मार्ग -विमानतल तिराहा होकर माना विमानतल जा सकते है.
तेलीबांधा थाना से शहर की ओर जाने हेतु-तेलीबांधा थाना के सामने से शहर की ओर जाने वाले यातायात रिंग रोड-01 होकर एक्सप्रेस -वे अथवा केनाल रोड से आवागमन कर सकते है.
भगत सिंह चौक से अनुपम नगर की ओर जाने के लिए – कलेक्ट्रेट चौक से खालसा स्कूल तिराहा-पंडरी होकर -अवंति बाई तिराहा से अनुपम नगर चौक की ओर आवागमन कर सकते है.
विधानसभा ब्रिज के नीचे से पंडरी की ओर आने हेतु- विधानसभा ब्रिज से धनेली नाला होकर भनपुरी तिराहा-शहर की ओर आ सकते है अथवा विधानसभा ब्रिज से पिरदा -जोर होकर शहर की ओर आवागमन कर सकते है.
व्हीव्हीआईपी मूवमेंट के दौरान स्कूली बस और एम्बुलेंस आदि अत्यावश्यक सेवा से संबंधित वाहनों को नहीं रोका जाएगा.

पुलिस ने नागरिकों से अपील किया है कि व्हीव्हीआईपी प्रवास को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से व्हीव्हीआईपी के लिए निर्धारित रूट पर दिनांक 31.08.2023 को सुबह 11.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक आवागमन न करें. असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का चयन कर आवागमन कर सकते है.

Exit mobile version