शांति समिति की बैठक में नहीं बुलाने पर प्रिंट मीडियाकर्मियों ने जाहिर की नाराजगी

Chhattisgarh Crimes

पिथौरा। आगामी त्योहारों में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवम कोरोना गाइड लाइन पालन करवाने शांति समिति की बैठक में इस बार प्रिंट मीडिया को बैठक से बाहर रखा गया।इसकी शिकायत पत्रकारों द्वारा एस पी महासमुन्द से की है।वही स्थानीय थाना प्रभारी ने इस सम्बंध में बताया कि बैठक की सूचना देने एक आरक्षक को जिम्मेदारी दी गयी थी।

मिली जानकारी के अनुसार पिथौरा प्रशासन द्वारा स्थानीय प्रिंट मीडिया के पत्रकारों को शांति समिति की बैठक में नही बुलाया गया जिससे प्रिंट मीडिया में प्रशासन के प्रति नाराजगी दिखाई दे रही है।प्रिंट मीडिया के पत्रकार एवम श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रशासन ने प्रिंट मीडिया की अनदेखी क्यों कि यह समझ से परे है।

पत्रकारों की इस अनदेखी की शिकायत पुलिस अधीक्षक से मोबाइल पर की गई है।दूसरी ओर स्थानीय थाना प्रभारी केशव कोसले ने इस मामले में बताया कि उन्होंने सभी पत्रकारों एवम गणमान्य नागरिकों सहित जनप्रतिनिधियों को बैठक की सूचना हेतु जिम्मेदारी दी गयी है। इसके बाद भी प्रिंट मीडिया तक सूचना नही पहुच पाई,अब भविष्य में सभी को व्यक्तिगत जानकारी दी जाएगी।

Exit mobile version