
नई दिल्ली। प्रियंका गांधी के काफिले की गाड़ियां आपस में ही टकरा गईं। हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। बताया जाता है कि कांग्रेस महासिचव प्रियंका गांधी दिल्ल में 26 जनवरी को हुए ट्रैक्टर रैली के दौरान मारे गए किसानों के परिजनों को सांत्वना देने रामपुर के लिए निकली थीं। वे सुबह अपनी कार से काफिले के साथ दिल्ली से रामपुर के लिए रवाना हुईं।
काफिले में चल रही कारें हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में नेशनल हाईवे-9 में फ्लाईओवर पर टोल प्लाजा के पास अचानक ब्रेक लगाए जाने पर हादसे का शिकार हो गई। काफिले में चल रही एक कार के ड्राइवर द्वार ब्रेक लगाए जाने के चलते पीछे चल रही सभी कारें एक-दूसरे से आपर में टकरा गईं। हालांकि कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। वाहनों को क्षति पहुंची है। हादसे के दौरान मार्ग पर काफी देर तक जाम की स्थित बनी रही।
बताया गया कि प्रियंका गांधी की कार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला। आवागमन को बहाल कर आनन-फानन में काफिले को आगे के लिए रवाना किया। हादसे के दौरान प्रियंका गांधी कार में ही मौजूद रहीं और बाहर नहीं निकलीं। काफिला आगे रवाना होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।