सिंघोडा पुलिस की कार्यवाही, 40 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

एक सिल्वर रंग का टाटा इंडिगो कार बिना नंबर एवं एक मोबाईल जप्त

Chhattisgarh Crimes

सिंघोड़ा। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर सघन वाहन चेकिंग और अवैध गतिविधियों में लगाम लगाने अवैध गांजा, शराब पर कार्यवाही करने का निर्देश पर 12 अगस्त को थाना प्रभारी सिंघोड़ा उप निरीक्षक चंद्रकांत साहू एवं थाना सिंघोड़ा स्टाफ द्वारा छत्तीसगढ़ ओडिशा बॉर्डर  एनएच 53 रोड पर ग्राम रेहटीखोल में नाकाबंदी कर ओडिशा की ओर से आने वाले वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था।

इसी दौरान ओडिशा की ओर से सिल्वर रंग का टाटा इंडिगो बिना नंबर आ रहा था, जिसे स्टाफ के मदद से रोककर पूछताछ किए तो चालक अवधेश मिश्रा निवासी जौनपुर जिले का होना बताया। वाहन को चेक करने पर पिछले सीट के पीछे बना विशेष चेंबर में 20 पैकेट में खाकी रंग सेलोटेप में लिपटा हुआ मादक पदार्थ गांजा को बिक्री हेतु उत्तरप्रदेश ले जाना बताया। जिनके कब्जे से दो सफेद रंग का प्लास्टिक बोरी में 20 पैकेट सेलो टेप से लिपटा हुआ 40 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती 4,00,000 रुपए, परिवहन का वाहन सिल्वर रंग का टाटा इंडिगो कर बिना नंबर कीमती 5,00,000 रुपए, 3. एक नीले रंग का रेडमी कंपनी का मोबाइल किमती 8000 रुपए 4.2 नग एटीएम कार्ड,1नग ड्रायविंग लायसेंस ,1 नग आधार कार्ड का छायाप्रति, 1नग 50 एनडीपीएस नोटिस, 1 नग धारा 91 जा 0फौ0 का नोटिस जुमला 9,08,000 रुपये को जप्त कर आरोपी अवधेश मिश्रा पिता रविंद्र प्रसाद मिश्रा उम्र 25 साल साकीन ग्राम रामपुर सोइरी थाना जलालपुर जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक चंद्रकांत साहू आरक्षक दासरथी सिदार ,गुलोचन वर्मा, रोहित सिदार, बसंत कुमार संजय ,दिनेश जायसवाल, श्रीकांतभोई,अंकित पटनायक,जैकी प्रधान,मनोहर साहू,जयवर्धन बरिहा,सरोज बारीक का योगदान रहा ।

Exit mobile version