छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कार्यशाला में राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पास

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार एक जून 2022 से शुरू हुए कांग्रेस के दो दिवसीय कार्यशाला में पहले दिन राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पास किया गया। प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री अमरजीत चावला ने यह प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव का सभी ने हाथ उठाकर समर्थन किया।

बता दें कांग्रेस की दो दिवसीय कार्यशाला बुधवार को पूर्वान्ह 11 बजेसे माहेश्वरी भवन कमल विहार में प्रारंभ हुई। कार्यशला में पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव डॉ चन्दन यादव, सप्त गिरी शंकर उल्का प्रमुख रुप से शामिल हुए। कार्यशाला में राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, पीसीसी के पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, निगम मंडल के अध्यक्ष, मोर्चा प्रकोष्ठ विभाग के अध्यक्ष, महापौर और जिला पंचायत अध्यक्ष सहित कांग्रेस के कुल 269 नेता शामिल हैं।

इस कार्यशाला में उदय पुर चिंतन शिविर के निर्णयों को राज्य में लागू किये जाने हेतु कार्ययोजना बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा दो दिवसीय नव संकल्प शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें उदयपुर में हुए चिंतन शिविर में जो भी फैसले लिए गए हैं उस पर हमें आगे कार्य करना है। राजनीतिक, सामाजिक न्याय, कृषि हर क्षेत्र में काम करने के लिए जो फैसले हुए उन पर कार्य करना है।

Exit mobile version