पुरंदर मिश्रा ने पत्रकारों से चर्चा करते कहा श्री जगन्नाथ प्रभु की कृपा से भाजपा की टिकट मिलेंगी और जीतूंगा

TwitterWhatsAppCopy LinkTelegram

स्वाभिमान यात्रा के तहत पिथौरा पहुंचने पर पुरंदर मिश्रा सर्व ब्राम्हण समाज ने किया भव्य स्वागत*

Chhattisgarh Crimes
शिखादास/ पिथौरा
उत्कल ब्राह्मण समाज के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष , पूर्व क्रेडा अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा का पिथौरा नगर आगमन पर भव्यता के साथसर्व ब्राम्हण सामाज द्वारा स्वागत किया गया।

Chhattisgarh Crimes
पुरन्दर मिश्रा ने PWD रेस्ट हाऊस सर्व ब्राह्मण समाज को संबोधित करते हुए कहा कि आज एकजुट होने की आवश्यकता हैं हम सबको मानवता का सँदेश फैलाते हुए सँस्कृति सँस्कार को भी बचाना है । एकजुटता अति आवश्यक है समाज हित देशहित मे । मानुष तन मिला है अच्छे कर्म करो मरने के बाद भी कर्म के कारण ही व्यक्ति का नाम अमर रहता है ।

उन्होंने कहा कि लोगों का कल्याण करने के लिए ब्राह्मण समाज को जगाने के लिए स्वाभिमान यात्रा निकाल रहा ।
ब्राह्मण स्वाभिमानी था है रहेगा।
पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से चर्चा के दौरान जब हमारे रिपोर्टर ने श्री मिश्रा से विधान सभा चुनाव में भाजपा से टिकिट पर सवाल किया तो श्री मिश्रा अपनी टिकिट को लेकर पूर्णतः आश्वस्त नजर आए । श्री मिश्रा ने कहा कि भाजपा से टिकट अवश्य प्रभु श्री जगन्नाथ की कृपा से मिलेगा और जीतूंगा भी । श्री मिश्रा ने कहा कि जब हारा या टिकट नही भी मिली तो विगत 35 वर्षों से जनता का सेवक बनकर काम कर ही रहा हूं और यह क्रम जारी रहेगा कभी खाली नही बैठा ।

उत्कल ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर हर्षोल्लास के साथ पुरन्दर मिश्रा का पिथौरा में भव्य स्वागत किया गया. स्वागत से अभिभूत पुरन्दर मिश्रा ने भारी संख्या में जुटे विप्र जनो को संबोधित भी किया। पत्रकारों से चर्चा करते हुए पुरन्दर मिश्रा ने ज़ोर देकर कहा कि स्वाभिमान यात्रा पूर्णतः गैर-राजनीतिक है और विशुद्ध रूप से सामाजिक है। इस मौके पर ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष कांशीराम शर्मा , रमाशंकर तिवारी , पीसी त्रिपाठी , पीसी सामतराय , ऋषिकेश शुक्ला, सतीश शर्मा , उमेश दीक्षित , राजेश मिश्रा , रामकिशोर अवस्थी , राजा शुक्लासुरेंद्र पांडे मुन्नू , गोविंद शर्मा , प्यारेलाल मिश्र , कृष्णा शर्मा , राकेश दीक्षित , सत्येंद्र मिश्रा , विवेक दीक्षित , रमाकांत उपाध्याय , नरेश शुक्ला , अंजली पांडे , बिनोद पांडे , मधुरिमा पांडे , पिंकी तिवारी , रूखमणी दुबे , शैलेंद्र दीक्षित , राकेश तिवारी , जयप्रकाश अवस्थी , सोनू मिश्रा , राजेश चौबे , निर्वेश दीक्षित , मेवाराम दुबे , गिरीश पांडे , राम मनोहर गौतम , शिव तिवारी , सुखननन्द तिवारी ,अमित अवस्थी , अभिनव शुक्ला , राहुल पांडे , राजकुमार गुड्डू उपाध्याय , राजेश कर , कीर्ति पांडे , शिव मिश्रा , सदानन्द पंडा ,रवि तिवारी , मयंक पांडे , विकास शर्मा , कौशल शुक्ला ,हरीश भट्ट , राधेश्याम पंडा , शैलेश शर्मा पुर्व नगर पँचायत अध्यक्ष देवेश निषाद / वरिष्ठ काँग्रेसी नेता अँनतसिँग वर्मा /सीताराम सिन्हा /टिँकेद्र प्रधान सहित वरिष्ठ पत्रकार शिखादास पवन गुप्ता मनोहर साहु व रमेश श्रीवास्तव लोचन पटेल कीर्ति पाँडे राजेश ललित आदि उपस्थित थे।
पी सी त्रिपाठी ने सँचालन किया । पी एल मिश्रा ने आभार प्रदर्शन किया । युवा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रियांशु दीक्षित ,, पी सी सामन्त राय उत्कल ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पिथौरा, की भी उपस्थिति रही ।

TwitterWhatsAppCopy LinkTelegram
Exit mobile version