रायपुर। भाजपा नेता व प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने सीएम हाउस के सामने भूख हड़ताल पर बैठने के चेतावनी दी है. उन्होंने कोरबा कलेक्टर को पत्र लिखकर इसकी जानकारी भी दे दी है. उन्होंने कहा है कि यदि उनके बेटे की शिकायत के अनुरूप पुलिस दोषियों के खिलाफ एफआईआर नही करती है तो वह मुख्यमंत्री निवास के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे.
क्या है मामला
दरअसल पिछले दिनों ननकीराम कंवर के बेटे संदीप कंवर के साथ भाजपा नेता देवेंद्र पांडे के घर पर मारपीट हुई थी. ननकीराम कंवर की माने तो उनका बेटा संदीप कंवर ने सृष्टि मेडिकल कालेज में सदस्य बनने के लिए भाजपा नेता देवेंद्र पांडे को 20 लाख रुपए दिए थे. पैसे देने के बाद भी संदीप कंवर को सृष्टि मेडिकल कालेज में सदस्य नही बनाया गया. जिसे लेकर संदीप कंवर 26 अगस्त की शाम देवेंद्र पांडे से अपने पैसों की मांग करने उनके घर पहुंचा था.
ननकीराम कंवर का आरोप है कि देवेंद्र पांड और उसके बेटे ने संदीप कंवर को घर पर बंधक बनाकर पिटाई कर दी. घटना सामने आने के बाद रामपुर पुलिस ने संदीप कंवर की रिपोर्ट पर सामान्य मारपीट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया था, ननकीराम कंवर का आरोप है कि उनके हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 342 को जोड़ा गया, वही संदीप कंवर ने देवेंद्र पांडे और उसके बेटे के खिलाफ अजाक थाने में भी जातिगत गाली गलौच की शिकातय दर्ज कराई थी, जिस पर अब तक अपराध दर्ज नही किया गया है.
पूर्व गृह मंत्री ने आरोप लगाया है कि घटना के 11 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो सकी है, उन्होंने कलेक्टर कोरबा को पत्र लिखकर पुलिस अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि यदि उनके बेटे की शिकायत के अनुरूप पुलिस दोषी देवेंद्र पांडे और उसके बेटे शुभम पांडे के खिलाफ एफआईआर नही करती है तो 10 सितंबर से वो खुद मुख्यमंत्री निवास के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठकर धरना प्रदर्शन करेगें.