पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के भिलाई स्थित ठिकानों पर आज सुबह ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छापेमारी की

Chhattisgarh Crimesरायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के भिलाई स्थित ठिकानों पर आज सुबह ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छापेमारी क। ईडी की टीम चार गाड़ियों में उनके घर पहुंची और दस्तावेजों की जांच की। यह कार्रवाई कोयला घोटाले, शराब घोटाले और महादेव सट्टा ऐप मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत की गई है।

 

जानकारी के मुताबिक, ईडी ने छत्तीसगढ़ में हुए 570 करोड़ रुपये के कोल लेवी घोटाले के मामले में आईएएस अफसरों और माइनिंग अफसरों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा कांग्रेस नेताओं और कुछ कारोबारियों से भी पूछताछ की गई है। इन छापेमारियों के बाद प्रदेश की राजनीति में फिर से गर्मी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।