राहगीरों से लूटपाट करना लुटेरों को पड़ा भारी, ग्रामीणों ने पकड़कर की जमकर पिटाई

Chhattisgarh Crimes

कोरबा। रात के अंधेरे में हथियार लेकर राहगीरों से लूटपाट करना पड़ा लुटेरों को भारी पड़ गया. ग्रामीणों ने बाइक सवार लुटेरों को पकड़कर जमकर की पिटाई. लुटेरों के पकड़ने जाने के बाद पुलिस की तलाशी में सोने-चांदी के जेवर और हथियार बरामद हुए.

घटना पाली थाना क्षेत्र के ग्राम तेलसरा के पास देर रात को घटित हुई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे संजीवनी कर्मियों ने पिटाई में घायल तीन बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस की तलाशी में आरोपियों के पास से सोने-चांदी के जेवर और हथियार बरामद हुए. बताया जा रहा बाइक में सवार तीनों लुटेरे मध्यप्रदेश के शहडोल से पहुंचे थे. आरोपियों से पूछताछ के बाद बड़ा खुलासा होने की उम्मीद जताई गई है.

बीच सड़क महिला के गहने उतार चंपत हुए ठग

वहीं एक अन्य घटना में बीच सड़क पर महिला के गहने उतार ठगों के चंपत हो गए. घटना अंबिकापुर की है, जहां कोतवाली थाना क्षेत्र में पुराना बस स्टैंड के पास सूरजपुर से रिश्तेदार के घर आई महिला को दो ठगों ने झांसे में लेकर लगभग 10 तोले के जेवरात साफ कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों की पड़ताल में जुटी है.

Exit mobile version