रायपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। राहुल बिलासपुर संभाग के तखतपुर में होने वाले आवास न्याय सम्मेलन में शामिल होंगे। वो रायपुर से बिलासपुर तक का सफर ट्रेन से तय कर सकते हैं । ट्रेन से बिलासपुर जाने के फैसले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें सड़क मार्ग से सफर करने की सलाह दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा – वो रायपुर तो आ रहे हैं, सड़क मार्ग से भी जा सकते हैं, ट्रेन से भी जा सकते हैं। लेकिन जिस तरह से छत्तीसगढ़ में ट्रेनें रद्द हो रही हैं, लेट हो रही हैं तो मैंने यही सजेस्ट किया है कि वो जाएं सड़क मार्ग से भले ही ट्रेन से आने का रिस्क लें।
भूपेश बघेल ने कहा कि ट्रेनों का कोई भरोसा नहीं है। जितनी ट्रेनें अभी रद्द हुई हैं उन्हें देखते हुए कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है। जिस ट्रेन से वो जाने वाले हैं वो कल भी 4 घंटे लेट थी आज भी यही हाल है। आपको बता दें कि राहुल गांधी बिलासपुर इंटरसिटी से सफर कर सकते हैं। बोगी अभी तक तय नहीं हुई है।
सुबह 9 बजे रायपुर पहुंचेंगे राहुल गांधी
संभावना है कि राहुल गांधी सुबह 9 बजे माना एयरपोर्ट पहुंच जायेंगे। नेताओं से कुछ देर चर्चा के बाद सवा 11 बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस से बिलासपुर रवाना होंगे। शाम 5 बजे भी वो बिलासपुर से एलटीटी एक्सप्रेस से रायपुर पहुंचेंगे और रात सवा आठ बजे फ्लाइट से दिल्ली लौट जाएंगे। अभी ये तय नहीं है कि राहुल ट्रेन की जनरल, स्लीपर या एसी बोगी में सफर करेंगे। उनके साथ सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम सिंहदेव, स्पीकर चरण दास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज भी होंगे।