2 सितंबर को रायपुर दौरे पर आ रहे हैं राहुल गांधी, युवा सम्मेलन को करेंगे संबोधित

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 2 सितंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रदेश में कुछ महीने बाद विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। जिसे देखते हुए सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस की नजर यूथ वोट बैंक पर हैं। माना जाता है कि युवा मतदाता प्रदेश में किसी भी पार्टी की जीत-हार का गणित बदल सकते हैं।

प्रदेश में करीब 48 लाख ऐसे यूथ वोटर्स हैं, जिनकी उम्र 18 से 29 साल के बीच है। इनमें फर्स्ट टाइम वोट करने वाले यूथ की संख्या लगभग 4 लाख 43 हजार है। इसलिए दोनों ही पार्टियां यूथ पर फोकस कर रही हैं। युवाओं का दिल जीतने की पूरी कोशिश की जा रही हैं। रायपुर में होने वाली राहुल गांधी की सभा भी इसी रणनीति का हिस्सा है।

युवाओं पर फोकस करने की वजह 

  • प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या – 1.97 करोड़
  • पुरूष मतदाता – 98.2 लाख
  • महिला मतदाता – 98.5 लाख
  • दिव्यांग – 1.47 लाख
  • थर्ड जेंडर – 762 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।
  • फर्स्ट टाइम वोटर्स – 4 लाख 43 हजार
  • 18 से 29 साल के बीच वोटर्स – लगभग 48 लाख

राहुल की सभा और यूथ वोटर्स

कांग्रेस पूरी चुनावी रणनीति के तहत राष्ट्रीय नेताओं की सभा छत्तीसगढ़ में आयोजित कर रही है और राहुल गांधी को लेकर युवाओं में क्रेज बरकरार है इसलिए राहुल सीधे युवाओं से बातचीत करेंगे। इससे पहले लेह में भी राहुल गांधी ने युवाओं से बात की थी और अब बारी छत्तीसगढ़ की है।

Exit mobile version