राहुल गाँधी के संघर्ष का परिणाम है जातीय जनगणना : संजय नेताम

Chhattisgarh Crimes

*मैनपुर :-* भाजपा नीत केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आखिरकार जाति जनगणना कराने का निर्णय लिया है। इस पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना का ऐतिहासिक निर्णय नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संघर्षों का नतीजा है। लगातार सड़क से सदन तक कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में पिछड़े, दलित शोषित और वंचित वर्ग की आवाज बुलंद की थी। यह लड़ाई नेतृत्व और समानता की थी। यह फैसला आखिरकार केंद्र सरकार को लेना पड़ा। इसकी मांग राहुल गाँधी जी लंबे समय से कर रहे थे। यह आंकड़ों को इकट्ठा करने की बात नहीं थी प्रतिनिधित्व की भी लड़ाई थी। देश में रहने वाले हर व्यक्ति को उसके आबादी के अनुरूप उसका प्रतिनिधित्व मिले, उनका अधिकार मिले इसके प्रयास के लिए राहुल गांधी ने लंबा संघर्ष किया है। मैं राहुल गांधी जी को बधाई देना चाहता हूं कि उनके नेतृत्व और संघर्ष का नतीजा है कि यह फैसला आज सरकार को लेना पड़ा और सरकार को झुकना पड़ा।दशकों से जो प्रयास हो रहे थे वह आज संभव हो पाया।