राहुल गांधी रायपुर में युवाओं के सम्मेलन को करेंगे संबोधित : सीएम भूपेश बघेल

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। बिलासपुर में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत के दौरान जानकारी दी कि 2 सितंबर को राहुल गांधी रायपुर आ रहे हैं, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य मौजूद रहेंगे। युवाओं का सम्मेलन होगा।

बता दें कि 8 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी छत्तीसगढ़ आएंगे. भाजपा के बाद अब कांग्रेस भी अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करने जा रही है. कांग्रेस 6 सितंबर को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करेगी. कांग्रेस की रणनीति इस बार 75 प्लस के टारगेट को हासिल करना है. कांग्रेस ने ब्लॉक स्तर की प्रत्याशियों की चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ब्लॉक स्तर पर उम्मीदवारों का आवेदन भरना जारी है.

उम्मीदवारों को अपने आवेदन 31 अगस्त तक पीसीसी में जमा करने होंगे. इसके एक से 5 नामों का पैनल बनाया जाएगा. 3 सितंबर को इलेक्शन कमीशन की बैठक होगी. 4 सितंबर को स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक होगी. इसके उम्मीदवारों को नाम फाइनल करके सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को रिकमेंडेशन भेजे जाएंगे, जो सूची पर अंतिम मुहर लगाएगी.

Exit mobile version