रायगढ़ के मेडिकल काॅलेज में बैड से ज्यादा गर्भवती मरीज

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ के मातृ शिशु अस्पताल के ओटी में सांप निकलने से OT को बंद कर दिया गया था। ऐसे में सभी मरीजों को मेडिकल काॅलेज अस्पताल भेजा जा रहा था। जिससे अब वहां भी स्थिति असामान्य हो गई और बैड से ज्यादा मरीज वहां भर्ती हो गए। ऐसे में कल कई गर्भवती मरीजों को वापस लौटना भी पड़ा।

MCH में पिछले सप्ताह भर से परेशनी बनी थी। हांलाकि आज से MCH के ओटी को खोल दिया गया है और प्रसव कराया जा रहा है, लेकिन अब समस्या मेडिकल काॅलेज में देखने को मिल रही है।

MCH आने वाले सभी गर्भवती मरीज मेडिकल काॅलेज में भर्ती हो गए हैं। यहां लगभग 44 बैड हैं और उससे ज्यादा मरीज मौजूद हैं।

बताया जा रहा है कि मंगलवार को जगह नहीं होने के कारण कई मरीजों को वापस भी लौटाया गया। यही नहीं कुछ बैड में तो दो-दो मरीजों को भी रखा गया था। जिससे गर्भवती मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।