रायगढ़ जिले में डायल 112 ने जून महीने 3,623 लोगों को पहुंचाई मदद

Chhattisgarh Crimes

रायगढ़। डायल 112 आपातकालीन सेवा के अंतर्गत रायगढ़ जिले में चल रही  #Rhino ERV को माह जून 2020 में 3623 कॉलर द्वारा विभिन्न कारणों से कॉल कर मदद ली गई अथवा महत्वपूर्ण सूचना दी गई ।
डायल 112 आपातकालीन सेवा का उद्देश्य पुलिस, मेडिकल एवं फायर की सुविधाएं एक कॉल पर उपलब्ध कराना है परंतु डायल 112 को पुलिस, फायर व मेडिकल सेवा के अलावा अन्य विभागों से संबंधित सेवाओं के लिए कॉल भी प्राप्त होतें है जैसे कि बिजली नहीं है, पानी नहीं आ रहा इत्यादि । इनका भी कॉल अटेंडर द्वारा संबंधित विभागों से संपर्क स्थापित कर उचित निराकरण कराया जाता है।

माह जून 2020 में प्राप्त इवेंट के अनुसार सबसे अधिक 818 इवेंट पति-पत्नी अथवा पड़ोसियों के बीच नोकझोंक/मारपीट को लेकर प्राप्त हुई है । 563 कॉलर द्वारा पुलिस से संबंधित सूचनाएं दिया गया ।
443 मारपीट के इवेंट पर एफश् को रवाना किया गया है । वहीं 68 कॉलर द्वारा उनके क्षेत्र में जुआ की सूचना दिया गया । बच्चों से संबंधित अपराध के 10 तथा महिलाओं संबंधी अपराध एवं उन्हें मेडिकल सेवाओं के लिए 430 इवेंट मिला।

रोड एक्सीडेंट के इवेंट में कमी आयी है , रोड़ एक्सीडेंट के 329 तथा प्रॉपर्टी चोरी के 82, साइबर क्राइम के 6, वन्यजीवों के गांव अंदर आने के 13, शराब पीकर घूम रहे लोगों के संबंध में 91 तथा शेष अन्य कॉल विभिन्न कारणों से डायल 112 रायगढ़ राइनो को प्राप्त हुए हैं।