रायगढ़ जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई। पहली घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है, जहां तेज रफ्तार 2 बाइक सवार आमने-सामने भिड़ गए। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए।दूसरी घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारी दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर फरार हो गया।

 

पहला केस-

 

आमने-सामने टकराई 2 बाइक

 

लैलूंगा के लोहड़ापानी गांव का रहने वाला लीलाधर चौहान (25) शुक्रवार को अपने बाइक पर सवार होकर लिबरा धान मंडी की ओर गया था। शाम को वह घर आने के लिए निकला। इसी दौरान ग्राम जमुना का रहने वाला कार्तिक पैंकरा (30) अपने 2 साथियों के साथ मंडी की ओर जा रहा था।

 

तभी दोनों बाइक की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई। इससे बाइक पर सवार सभी लोग गिर गए और बाइक के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई।इलाज के दौरान मौत

 

जहां पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। शनिवार को इलाज के दौरान लीलाधर और कार्तिक पैंकरा की मौत हो गई। वहीं कार्तिक के 2 साथी गंभीर रूप से घायल हैं। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच में जुट गई है।दूसरा केस-

 

अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत

 

धरमजयगढ़ कॉलोनी में रहने वाला शरद कैवर्त (22) क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड में फील्ड का काम करता था। शुक्रवार को वह अपनी बाइक से बैंक के काम से धरमजयगढ़ से पत्थलगांव की ओर जाने के लिए निकला था।

 

तभी ग्राम तेजपुर के पास मेन रोड पर अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई और आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

 

पुलिस जांच में जुटी

 

घटना के बाद मामले की जानकारी उसके साथी ब्रिजेश बरैठ को लगी, तो वह मौके पर पहुंचा और देखा कि युवक के नाक और मुंह से खून निकल रहा है। दोनों पैरों में गंभीर चोट लगी थी। इसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। जहां पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।