रायगढ़ जिले में KIT काॅलेज में काम करने वाले 12 कर्मचारियों ने इच्छा मृत्यु की मांग की

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में KIT काॅलेज में काम करने वाले 12 कर्मचारियों ने इच्छा मृत्यु की मांग की है। सोमवार को कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम आवेदन सौंपते हुए अपनी समस्याओं से अवगत कराया है। इसमें तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी शामिल थे।

गढ़उमरिया रोड पर किरोड़ीमल इंजीनियरिंग काॅलेज संचालित है। इस काॅलेज के 12 कर्मचारी आज कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने आवेदन में बताया है कि वे 25 सालों के नियमित कर्मचारी हैं और पिछले 33 माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है।

जिसके कारण परिवार का जीवन यापन कठिन हो गया है। वेतन नहीं मिल पाने से कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि काॅलेज किरोड़ीमल पॉलिटेक्निक सोसाइटी द्वारा संचालित है, जो शासकीय सोसाइटी है। इसके बाद भी उन्हें वेतन नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में 12 कर्मचारियों ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है।

कई बार लगा चुके गुहार

कर्मचारियों अपने आवेदन में बताया कि वेतन के लिए प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुके हैं। कुछ कर्मचारियों के परिजनों का निधन भी हो चुका है, तो कुछ कर्मचारियों के लोन लेने पर बैंकों से नोटिस मिलने से मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है।

KIT के लैब टेक्नीशियन केके साहू ने बताया कि वेतन नहीं मिलने से पूर्व में करीब ढाई माह आंदोलन किया गया था। जिसमें क्रमिक भूख हड़ताल, पूर्व तकनीकी शिक्षा मंत्री के ग्राम तक 25 किमी दूर पदयात्रा और अन्य तरह से आंदोलन किया गया।

इसके बाद भी 33 माह हो गए और वेतन अब तक नहीं मिल सका है। इससे काफी परेशानी झेलना पड़ रही है।

लोन का किस्त नहीं पटा पा रहे

KIT के चतुर्थ वर्ग कर्मचारी ओमकारेश्वर क्षत्रिय ने बताया कि 33 माह हो गए शासन, प्रशासन, मंत्री, विधायक सभी के पास जा चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हो सका है। बच्चों की पढ़ाई, राशन, बैंक का लोन समेत कई समस्या आ रही है।

कलेक्टर से मुलाकात नहीं हो सकी, डिप्टी कलेक्टर को आवेदन दिया गया है और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर इच्छा मृत्यु की मांग की गई है।

प्राचार्य से नहीं हो सका संपर्क

इस संबंध में जानकारी लेने के लिए KIT काॅलेज के प्राचार्य पीके अग्रवाल को काॅल किया गया, लेकिन उन्होंने काॅल रिसीव नहीं किया।