लगातार आ रही शिकायतों को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रविवार की रात में 3 अलग-अलग जगह पर प्वाइंट बनाए। पहाड़ मंदिर रोड, कबीर चौक और इंदिरा विहार के पास यातायात अमला खड़े हो गया।
रात होने के बाद भारी वाहनों की एंट्री होने लगी। तीनों प्वाइंट में एक-एक कर कई वाहन आने लगे। जिन्हें ट्रैफिक अमले ने रोका और शहर में वाहनों को नहीं लाने की समझाइश देते हुए चालान काटना शुरू किया।
एक ही रात में 140 वाहनों का चालान कटा और इनसे 3 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया। एक ही रात में ट्रैफिक विभाग की यह बड़ी कार्रवाई है।
शॉर्टकट के चक्कर में शहर में एंट्री
रायगढ़ में हजारों की संख्या में भारी वाहन अलग-अलग फैक्ट्रियों में चलते हैं। ऐसे में डीजल बचाने के चक्कर में वाहन चालक शहर के मुख्य रास्तों पर भारी वाहन लेकर आ जाते हैं। इससे यातायात नियमों का उल्ल्घंन किया जाता है। जिसे देखते हुए यह कार्रवाई की गई।
इन रास्तों से होकर गुजरते हैं
बताया जा रहा है कि देर रात में भारी वाहन के चालक कांशीराम चौक की ओर से कलेक्ट्रेट रास्ते से होकर पहाड़ मंदिर की ओर आते-जाते हैं। इसके अलावा इंदिरा विहार रोड से चक्रधर नगर रोड होते से गुजरते हैं। जिसके कारण दुर्घटनाओं की आशंका बने रहती है। इससे पहले अंबेडकर चौक रोड और जेल कॉम्पलेक्स रोड पर सड़क दुर्घटना हो चुकी है।
लगातार होगी कार्रवाई
यातायात DSP उत्तम प्रताप सिंह ने बताया कि रात में भारी वाहनों पर कार्रवाई की गई है। 140 वाहनों से करीब 3 लाख का जुर्माना वसूला गया है। लगातार यह कार्रवाई जारी रहेगी। इसके अलावा रात में शराब का सेवन कर वाहन चलाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।