छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस साल योग संगम एवं हरित योग थीम पर 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के वित्तमंत्री ओपी चौधरी कार्यक्रम में शामिल हुए । इसके अलावा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर निगम महापौर जीवर्धन चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष शिखा रविन्द्र गबेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुजाता सुखलाल चौहान ने भी शिरकत की।
योगाभ्यास करने पहुंचे लोग
इस अवसर पर बोईरदादर के ग्राउंड स्टेडियम में सुबह 7 बजे योगाभ्यास शुरू हुआ। जिसमें योगगुरु के साथ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल समेत अन्य लोगों ने योग के कई आसन किए।
दरअसल हर साल योग दिवस के दिन योगाभ्यास कार्यक्रम में रायगढ़ ही नहीं आसपास से भी काफी संख्या में लोग योगाभ्यास करने पहुंचे हैं।
नशा मुक्त अभियान के तहत लेंगे शपथ
समाज कल्याण विभाग ने अपील की है कि रायगढ़ के इच्छुक नागरिक अधिक से अधिक संख्या में स्टेडियम में पहुंचकर योग दिवस के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।
इसके अलावा कार्यक्रम के बाद नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ दिलाई गई और लोगों को जागरूक किया गया।