रायपुर में युवक-युवती गांजा बेचते गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस ने गांजा बेचने की सूचना मिलते ही आरोपियों की घेराबंदी की। इसके बाद पुलिस में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों पर नारकोटिक्स सेक्टर में एक्शन लिया गया है। पूरा मामला गोल बाजार थाना क्षेत्र का हैं।
30 जून को गोलबाजार पुलिस को सूचना मिली कि डीकेएस अस्पताल के पार्किंग के पीछे एक व्यक्ति और एक महिला ने मादक पदार्थ गांजा रखा है। जिसे बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ किया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम अफसाना बी उर्फ गुड़िया निवासी मोतीबाग चैक यूनियन क्लब रायपुर और दूसरा व्यक्ति ने अपना नाम मोह.निजामुद्दीन उर्फ ईम्मू निवासी मोतीबाग चैक यूनियम क्लब रायपुर का होना बताया।
पुलिस ने आरोपी अफसाना बी उर्फ गुड़िया एवं मोह.निजामुद्दीन उर्फ ईम्मू को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से कुल 5 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जिसका मूल्य लगभग 50,000 रूपये जब्त कर लिया हैं। इसके पहले भी दोनों के खिलाफ नारकोटिक्स और आबकारी में एक्शन हो चुका हैं।