रायपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया

Chhattisgarh Crimesरायपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को नगर निगम से जुड़े होना बताकर 4 लोगों से 21.81 लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने पीड़ित के शिकायत पर आरोपी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया है। मामला न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का है।

पीड़ित प्रफुल्ल बंजारी ने बताया कि, एन. जिल्लैया उर्फ एन जीतू से साल 2022 में उसकी मुलाकात हुई थी। उसने खुद को नगर निगम का अधिकारी बताया और अमलीडीह स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें मकान दिलाने के एवज में धीरे-धीरे कई किस्तों में पैसे लिए। पैसे लेने के बावजूद फ्लैट नहीं दिलाया।

फ्लैट नहीं मिला, पैसे भी नहीं लौटाए

पीड़ित ने प्रफुल्ल बंजारी ने बताया कि, अलग-अलग तारीखों में जीतू को कैश मिलाकर उसने 5.10 लाख से ज्यादा की राशि दी। साथ ही पीड़ित के परिचितों से भी उसने फ्लैट दिलाने के नाम पर बड़ी रकम ऐंठी। इनमें नर्मदा खुटे से 7.5 लाख रुपए, दीक्षा जांगड़े से 2 लाख रुपए और सुनिल कुमार पात्रे से 2 लाख रुपए मिलाकर कई लोगों से कुल 21.81 लाख रुपए ले लिए।

जान से मारने की धमकी दी

पीड़ितों ने बताया कि, फ्लैट न मिलने पर जब लोगों ने अपना पैसा वापस मांगा, तो आरोपी ने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी एन. जिल्लैया उर्फ एन जीतू खिलाफ FIR दर्ज की है। मामले में न्यू राजेन्द्र नगर थाना पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।