रायपुर में 4 लाख की लूट फर्जी निकली, रकम बरामद

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। खमतराई डीआरएम आफिस के सामने कल रात 4 लाख की लूट की शिकायत फर्जी निकली, मुंशी कुलेश्वर साहू खुद ही अपने भांजे और उसके दोस्त के साथ इस धोखाधड़ी में शामिल था।
कल रात पुलिस में लिखाई रिपोर्ट के अनुसार-बाईक सवार दो युवक लकड़ी टॉल के मुंशी का रूपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंचकर तुरंत जांच में लगी थी। पुलिस को उसी समय शक था कि यह वारदात नहीं हुई है और झूठी रिपोर्ट लिखाई जा रही है।

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार खमतराई के एक लकड़ी टाल का मुंशी शहर के अलग-अलग जगहों से रुपये कलेक्शन कर मोपेड से वापस खमतराई जा रहा था। खमतराई ओवर ब्रिज के पहले, डीआरएम आॅफिस के सामने पीछे से आए दो बाईक सवारों ने उसे रोकते हुए उसकी मोपेड पर जाकर बैठ गए। उसके बाद रूपयों से भरा बैठ छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में लगी रही। पुलिस ने फिलहाल मुंशी के करीबी लोगों से यह रकम बरामद कर ली है। मुंशी समेत तीनों से पूछताछ जारी है।