पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, तनिष्क शर्मा ने थाने में शिकायत दी। जिसमें उन्होंने बताया कि उसके ट्रक का एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद गाड़ी टाटीबंध के पास एक रिपेयरिंग शॉप में खड़ी थी। इस बीच किसी चोर ने गाड़ी के पीछे की ट्रॉली को चोरी कर लिया। इस मामले में पुलिस ने 22 फरवरी को FIR दर्ज कर चोर की तलाश कर रही थी।
आसपास के CCTV कैमरे को खंगालने के बाद इस मामले में पुलिस ने एक संदेही गुरबीर सिंह को पकड़ कर पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूल कर ली। आरोपी ने बताया कि ट्रॉली को चोरी करने के लिए वह खुद ट्रक लेकर गया था। जिसमें अटैच करके ट्रॉली को ले गया। उसने सिलतरा के एक पार्किंग यार्ड में ट्रॉली को छिपा दिया था जिससे पुलिस ने बरामद कर लिया है।