रायपुर में बस ड्राइवर की बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesरायपुर में बस ड्राइवर की बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पहले भी आर्म्स एक्ट और चोरी के मामले दर्ज हैं। उसने इस बार सिटी बस डिपो से बाइक चोरी की वारदात की। मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।

धनेन्द्र सिन्हा ने थाना देवेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, वो 2 मार्च की सुबह साढ़े 7 बजे अपनी बाइक से सिटी बस डिपो देवेंद्र नगर गया था। ऑफिस के अंदर वो बस की चाबी लेने के लिए गया। करीब आधे घंटे बाद जब वो वापस लौटा, तो बाइक नहीं थी। कोई चोर गाड़ी को चुरा ले गया था।

इस मामले में पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों और पूछताछ के आधार पर आरोपी सिंचाई कालोनी सिविल लाइन निवासी जीतू दीप उर्फ अमनदीप को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक गाड़ी जब्त किया गया है। आरोपी जीतू दीप उर्फ अमनदीप आदतन अपराधी है, जो पहले भी वाहन चोरी, आर्म्स एक्ट, प्रतिबंधात्मक धाराओं समेत अन्य मामलों में भी थाना सिविल लािन से जेल में बंद रह चुका है।