रायपुर में कार और बुलेट के बीच टक्कर हो गई। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने कार ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक युवक को सड़क पर लात घूसों से मारा जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि, कार ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चला रहा था। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा के मुताबिक, इस मामले की शिकायत पुलिस थाने नहीं पहुंची है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा VIP चौक रविवार के तेलीबांधा के पास हुआ है। कार और बुलेट दोनों ही रायपुर पासिंग नंबर की थी। बताया जा रहा है कि कार ने बुलेट को पीछे से टक्कर मारी। जिससे उसका सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वही बुलेट भी डैमेज हो गई है।थाने नहीं पहुंची शिकायत
एक्सीडेंट के बाद आसपास भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि, बुलेट में पति-पत्नी और बच्ची सवार थे। एक्सीडेंट में उन्हें चोटें आई हैं। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने कार ड्राइवर को पीटना शुरू कर दिया। इस पिटाई का एक वीडियो भी आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल, पुलिस का कहना है कि मामले में किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।