रायपुर में एक युवक का खुद को तलाकशुदा बताकर गर्लफ्रेंड से रेप का मामला सामने आया

Chhattisgarh Crimesरायपुर में एक युवक का खुद को तलाकशुदा बताकर गर्लफ्रेंड से रेप का मामला सामने आय है। उसने लड़की को एक झूठी इमोशनल कहानी सुनाई और अपने जाल में फंसा लिया। एक दिन युवक के साथ लड़की जब पिकनिक मनाने गई तो उसकी बीवी ने फोन कर दिया। इसके बाद युवक का झूठ सामने आ गया। इस मामले में युवती ने माना थाने में शिकायत की है।माना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, लड़की ने 10 मार्च को थाने में आकर शिकायत दी। जिसमें उन्होंने बताया कि 1 साल पहले सतीश दास पिता सुधा निधि दास निवासी पखांजूर से उसकी फेसबुक में जान पहचान हुई थी। जिसमें सतीश ने मोबाइल नंबर लेकर पीड़िता से बात करने लगा। उसने खुद को तलाकशुदा बताया और कहा कि मैं तुमसे प्यार करता हूं शादी करना चाहता हूं। 22 सितंबर को आरोपी पीड़िता के घर आया घर पर कोई नहीं था तो उसने जबरन पीड़िता के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाएं।आरोपी बोला-ससुराल वाले मारना चाहते हैं

 

इसके बाद आरोपी सतीश ने पीड़िता को कहा कि उसके पूर्व के ससुराल वाले उसे मारना चाहते हैं। वह कुछ दिन पीड़िता के घर में रहना चाहता है। फिर करीब एक हफ्ते वह पीड़िता के दूसरे घर में रुका और शादी का वादा कर जबरन रेप किया। कुछ दिन बाद पीड़िता अपने ऑफिस वालों के साथ पिकनिक में गई तो सतीश भी उनके साथ चला गया।इस दौरान सतीश की बीवी का फोन आ गया। शुरुआत में तो उसने फोन नहीं उठाया लेकिन बार-बार फोन आने से वह साइड में जाकर बात करने लगा। इस बात को पीड़िता को शक हो गया। पीड़िता ने जब उसे नंबर पर बात की तो पता चला कि यह उसकी पत्नी का नंबर है। उसने जब आरोपी से झूठ के बारे में पूछा तो वहां उसे और परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद पूरा मामला पुलिस थाने पहुंचा। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

 

रायपुर में एक और रेप की शिकायत

 

रायपुर के मौदहापारा थाना में भी एक रेप की शिकायत दर्ज हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी आरिफ खान पिता नत्थू सलीम खान ने एक 32 साल की युवती से रेप की घटना को अंजाम दिया है। उसमें युवती से शादी का वादा किया। फिर उससे होटल और किराए के कमरे में लें जाकर बार-बार शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब युवती ने शादी करने की बात की तो वह मुकर गया। जिसके बाद पूरा मामला पुलिस थाने पहुंचा। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Exit mobile version