रायपुर में टैक्सी रेंट में लेने के बहाने लूट

Chhattisgarh Crimesरायपुर में टैक्सी रेंट में लेने के बहाने लूट की गई है। बदमाशों ने सड़क पर टैक्सी ड्राइवर को रोक कर रतनपुर जाने का किराया पूछा। इसके बाद मौका देखकर उन्होंने मारपीट करते हुए ड्राइवर के मोबाइल और कार लूट ली। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।

राजेंद्र नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कोमल भारती ने थाने में शिकायत दी। उसने बताया कि, 11 मार्च को ओला में एक अस्पताल से बुकिंग आने के बाद वो लालपुर ब्रिज की पास पहुंचा था। तभी बाइक सवार दो लड़कों ने कार को रोक लिया। उन्होंने रतनपुर जाने का किराया पूछा। फिर कुछ देर तक आपस में चर्चा कर वह ड्राइवर के पास आए। फिर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी।मोबाइल और कार की लूट

इस दौरान आरोपियों ने कोमल से मोबाइल और गाड़ी को लूट लिया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गए। इस मामले में राजेंद्र नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच में शिकायत मिलने के बाद जांच पड़ताल करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जिसमें आरोपी अविनाश कुमार, संजू धनकर और संजय ध्रुव शामिल है। इसमें अविनाश के खिलाफ पहले भी हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों से कार और एक बाइक जब्त की है।

Exit mobile version