रायपुर में उत्तर प्रदेश के गांजा तस्कर गिरफ्तार हुआ

Chhattisgarh Crimesरायपुर में उत्तर प्रदेश के गांजा तस्कर गिरफ्तार हुआ है। आरोपी नशीला पदार्थ बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। इस बात की भनक क्राइम ब्रांच समेत पुलिस को लग गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट में लिया एक्शन लिया है। मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है।

एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट की टीम को बुधवार को सूचना मिली कि, थाना मौदहापारा क्षेत्र में शहीद स्मारक के पार्किंग स्थल में एक व्यक्ति घूम रहा है। उसने अपने पास बैग में गांजा रखा है। जिसे बेचने की फिराक में है। पुलिस ने हुलिए के आधार पर आरोपी की पहचान कर हिरासत में लिया है।

पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम विनोद निषाद निवासी इलाहाबाद (उ0प्र0) का होना बताया। पुलिस को तलाशी लेने पर बैग से करीब 4 किलो गांजा भी मिला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट में एक्शन लिया गया है।