रायपुर पुलिस ने बाइक चोर को किया अरेस्ट

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. राजधानी रायपुर की पुलिस ने बाइक चोर को अरेस्ट किया है। आरोपी ने एक युवक की बाइक को शराब दुकान के पास से चोरी कर लिया था। ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। इस मामले में पुलिस ने चोरी की बाइक को भी बरामद कर लिया है।

पीड़ित दउवा साहू ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई कि वह टाटीबंध इलाके के देशी शराब दुकान के पास गाड़ी खड़ी किया था। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटा तो उसकी गाड़ी किसी ने चोरी कर ली थी। इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की। आसपास सीसीटीवी कैमरा को खंगालने के बाद पुलिस को चोर की पहचान कर ली।

चोर के पास से बाइक भी बरामद

पुलिस ने सरस्वती नगर थाना के कोटा इलाके के रहने वाले राकेश चंदेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने चोरी की घटना कबूल की। पुलिस ने आरोपी के पास से 35 हजार कीमत की बाइक भी बरामद कर ली है।

Exit mobile version