35 बटनदार चाकू जब्त, आनलाइन चाकू मंगाने वाले 800 व्यक्तियों की सूची भी मिली

एएसपी ने घर-घर जाकर थाना प्रभारियों को तस्दीक करने के दिए आदेश

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। पिछले कुछ दिनों पूर्व धारदार हथियार से हुई घटनाओं के मद्देनजर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कार्य योजना तैयार कर अवैध रूप से चाकू लेकर घुमने वालों/बिक्री करने वालों की पतासाजी करने के साथ ही ऑनलाईन शाॅपिंग साईट्स जैसे एमेजाॅन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य शाॅपिंग साईट से धारदार व घातक चाकू मंगाने वालों पर नजर रख कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुुश लगाने के निर्देश दिये गये है, जिससे चाकूबाजी की घटनाओं को रोका जा सके।

रायपुर पुलिस को तकनीकी माध्यमों से रायपुर शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में निवासरत व्यक्तियों द्वारा वर्ष – 2020 में माह जनवरी से दिसंबर तक फ्लिप्कार्ट के माध्यम से करीबन 800 लोगों द्वारा आनलाईन आर्डर कर धारदार एवं बटनदार चाकू मंगाये जाने की सूची प्राप्त हुई है। सूची में नामित व्यक्तियों की रायपुर पुलिस द्वारा तस्दीकी अभियान प्रारंभ की गई है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले द्वारा समस्त थाना प्रभारियों की मीटिंग ली जाकर ऐसे लोगों को थाना बुलाकर तस्दीक करने निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा सूची के अनुसार अपने – अपने थाना क्षेत्रों में निवासरत लोगों एवं उनके परिजनों को थाना बुलाकर तस्दीक की जा रहीं है साथ ही उनके परिजनों को उनके बच्चों द्वारा चाकू मंगाये जाने की जानकारी है या नहीं के संबंध में भी तस्दीक किया जा रहा है।

यदि ऐसे लोग चाकू रखकर घुमने हेतु चाकू खरीदे है तो चाकू को जमा कराया जा रहा है एवं जो लोग किचन या अन्य उपयोग हेतु चाकू खरीदे है तो संबंध में उनसे लिखित में जानकारी लिया जा रहा है। नाबालिग बच्चों, अपराधिक प्रवृत्ति के लागों एवं नशाखोरी करने वालों से चाकू जप्त किया जा रहा है।

ज्ञातव्य हो कि कुछ दिनों पूर्व नाबालिक बच्चों द्वारा चाकू का उपयोग कर अनायास ही छोटी-छोटी बातों पर विवाद कर किसी पर भी चाकू से वार कर दिया जाता है जिससे पीड़ितों की मौत तक हो जाती है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को होली त्यौहार को ध्यान में रखते हुये होली त्यौहार के पूर्व चाकू मंगाये जाने वालों की तस्दीकी किये जाने का लक्ष्य दिया गया है।

कल दिनांक 17.03.21 को अभियान प्रारंभ करते हुए आज दिनांक 18.03.21 को अब तक अलग -अलग थाना क्षेत्रों से लोगों से लगभग 35 बटनदार चाकू जमा कराया गया है, यह अभियान लगातार जारी रहेगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले द्वारा थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये गये है कि होली त्यौहार के दौरान विघ्न व उत्पात मचाने वाले लोगों को चिन्हांकित कर ऐसे अपराधिक तत्वों व उपद्रवी व्यक्तियों के विरूद्ध होली त्यौहार के पूर्व ही सख्त से सख्त आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाये।

Exit mobile version