रायपुर पुलिस ने 15 अगस्त को लेकर जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2021 को राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कार्यक्रम होना प्रस्तावित है जिसमें प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे एवं प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे इस दौरान उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट व्यक्तियों के साथ ही वरिष्ठ अधिकारी व आम नागरिकों का सम्मिलित होना संभावित है। कार्यक्रम के दौरान सुगम, सुरक्षित आवागमन हेतु यातायात पुलिस रायपुर द्वारा निम्नानुसार व्यवस्था बनाया गया है:-

लाल कार पास धारी वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग

ऐसे वाहन चालक जिन्हें लाल कार पास प्राप्त हुआ है वे अपना वाहन इनकम टैक्स कॉलोनी से पीडब्ल्यूडी चौक -कुंदन पैलेस से टर्न होकर- पुलिस कैंटीन- एमटी वर्कशॉप गेट्स से रेडियो ऑफिस होकर सीधे पुलिस ऑफिसर मेंस स्थित लाल कार पास पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करेंगे!

हरा कार पास धारी वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग ऐसे वाहन चालक जिन्हें हरा कार पास प्राप्त हुआ है वे अपना वाहन इनकम टैक्स कॉलोनी से पीडब्ल्यूडी चौक होकर कुंदन पैलेस के पहले सेंट पॉल स्कूल पार्किंग मैं अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।

डायवर्सन व्यवस्था

महिला थाना चौक पीडब्ल्यूडी चौक एवं पेंशन बड़ा चौक की ओर से पुलिस लाइन की ओर आवागमन करने वाले सामान्य वाहन चालको के लिए दिनांक 15 अगस्त 2021 को प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 10:00 बजे तक आवागमन करना प्रतिबंधित रहेगा अतः उक्त वाहन चालक अन्य मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।

Exit mobile version