रायपुर पुलिस ने आईपी क्लब में हवाई फायर करने वाले आरोपी का निकाला जुलुस

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। नवा रायपुर स्थित आई.पी. क्लब में पिस्टल से हवाई फायर करने वाले आरोपी दिलीप मिश्रा को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थी चिनमय बारीब ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह नवा रायपुर सेक्टर 16 में रहता है तथा आई.पी. क्लब नवा रायपुर में करीब डेढ़ महीने से मैनेजर के पद पर कार्यरत है। आई.पी. क्लब दोपहर 12ः00 बजे से रात्रि तक खुला रहता है।

क्लब में डिस्क एवं बार है, जिसमें लोग आते है। दिनांक 13-14.11.2021 की दरम्यानी रात क्लब के डिस्क में लोग संगीत पर डांस कर रहे थे तभी क्लब में अक्सर आने वाले दिलीप मिश्रा अपने साथी शैंकी ठाकुर एवं अन्य दो के साथ आया तथा डांस फ्लोर में आकर कुछ देर बाद दिलीप मिश्रा ने पिस्टल निकालकर पब्लिक जगह में फ्लोर पर हवाई फायर किया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध दिलीप मिश्रा के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 498/21 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी दिलीप मिश्रा की पतासाजी करते हुए उसके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही कर आरोपी दिलीप मिश्रा को गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग पिस्टल एवं 02 नग जिंदा राउण्ड जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपी – दिलीप मिश्रा पिता शेषनाथ मिश्रा उम्र 37 साल निवासी न्यू चंगोराभाठा थाना डी.डी.नगर रायपुर।

https://jantaserishta.com/content/servlet/RDESController?command=rdm.ServletVideoPlayer&app=rdes&partner=jantaserishta&type=7&sessionId=RDWEB7S3BXSVJTEK5JJJVDCVUB8D2FJBVKZ46&uid=video_32733BGeY3zgVdIxcUiOXnTELh9c9DUwhTNHo2654805

Exit mobile version