रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने की शस्त्रों की पूजा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी के पुलिस लाइन में स्थित शास्त्रागार में दशहरे के मौके पर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने शस्त्रों की पूजा की. इस अवसर पर जिले के तमाम पुलिस के आला-अधिकारी भी मौजूद रहे. बता दें कि दशहरा का पर्व शनिवार को पूरे देश में मनाया जा रहा है.

इस अवसर पर बुराई के प्रतीक रावण का दहन किया जाता है. दशहरा पर्व को विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन दशहरा पूजा के साथ अस्त्र-शस्त्र की पूजा का विधान है. कहा जाता है कि इस दिन शस्त्र पूजा से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है. इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए पुलिस लाईन में अस्त्र शष्त्रों की पूजा पाठ की गई। इस दौरान पुलिस के सभी अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

Exit mobile version