रायपुर एसएसपी ने सरस्वती नगर थाने में संवेदना कक्ष का किया शुभारंभ

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। महिलाओं के विरूद्ध हो रहे अपराधों में कमी लाने तथा सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों को थाना परिसर में पृथक से संवेदना कक्ष का निर्माण कराने हेतु निर्देश प्राप्त हुये है। जिसके तारतम्य में पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस रायपुर द्वारा थाना सरस्वती नगर परिसर में आज संवेदना कक्ष का शुभारंभ किया गया तथा थाना परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।

संवेदना कक्ष में महिलाओं पर घटित अपराधों को पुलिस महिला अधिकारी द्वारा सुना जाएगा एवं त्वरित निराकरण करने के प्रयास किये जाएंगे। छोटे बच्चों को ध्यान में रखते हुये संवेदना कक्ष में खिलौने एवं अन्य मनोरंजन संबंधी सामग्री भी उपलब्ध कराया गया है। थाने में किसी भी प्रकार की महिला संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर संवेदना कक्ष में पीड़ित महिला को बैठाकर महिला पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा काउंसिलिंग किया जाएगा तथा अपराध का प्रकार गंभीर होगा तो उस पर प्रथम सूचना पत्र दर्ज करने के साथ ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। रायपुर के प्रत्येक थानों में संवदेना कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है।

थाना सरस्वती नगर परिसर में संवेदना कक्ष के शुभारंभ एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), थाना प्रभारी सरस्वती नगर गौतम गावड़े, थाना प्रभारी कबीर नगर गिरीश तिवारी, थाना प्रभारी आमानाका भरत बरेठ, थाना प्रभारी आजाद चौक सत्यप्रकाश तिवारी सहित थाने के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

Exit mobile version