रायपुर। अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के पार्थिव देह को कल राजीव भवन में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा । इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा । इस श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश के कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं सहित प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
सुरक्षा और ट्रैफिक के मद्देनजर राजधानी रायपुर के सड़को को डायवर्ड किया गया है। अनुपम नगर चौक से श्रीराम नगर ओवरब्रिज तक मार्ग पर आवागमन पूर्णता प्रतिबंधित किया गया है।
इसके अलावा अनुपम नगर चौक से श्रीराम नगर ओवरब्रिज होकर विधानसभा की ओर जाने वाले गाड़ियों को अनुपम नगर चौक से लोधी पारा अवंती बाई चौक डायवर्ट किया गया है। वहीं अनुपम नगर चौक से श्री राम नगर ओवरब्रिज होकर विधानसभा रोड से बलोदाबाजार जाने वाली गाड़ियों को तेलीबांधा से राष्ट्रीय राजमार्ग 53 होकर राजू ढाबा रिंग रोड नंबर 3 से विधानसभा चौक होकर बलौदा बाजार जाने की अपील की गई है।
बता दें कि कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा का मंगलवार को दुर्ग में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा। उनके अंतिम संस्कार कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मप्र के पूर्व सीएम कमलनाथ सहित कई राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे। कयास लगाए जा रहे है कि सभी राष्ट्रीय नेता राजीव भवन के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।