मौसमी बीमारियों की शिकायत मिलने पर रायपुर पश्चिम विधायक ने किया वार्डों का निरीक्षण

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर पश्चिम विधानसभा के संत रामदास वार्ड क्र.-25 एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्र.-24 में मौसमी बीमारियों की शिकायत मिलने पर क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय ने पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने संत रामदास वार्ड के कबीर चौक,छोटा रामनगर,साईं मंदिर गली,बोरिंग चौक एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड के डोली कुंआ,शीतला पारा,राधाकृष्ण मंदिर क्षेत्र,नूनहा तरिया क्षेत्र और गोपाल नगर के घर-घर पहुंचकर लोगों से मिले उनका कुशलक्षेम जाना।

विधायक श्री उपाध्याय द्वारा वार्डवासियों के प्राथमिक जांच एवं उपचार हेतु मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत विशेष जांच दल एवं मेडिकल मोबाइल यूनिट सहित स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें पहुंचकर क्षेत्रवासी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सके। विधायक ने बताया कि बरसात के मौसम आते ही विभिन्न प्रकार के मौसमी बीमारियों के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता हैं, इसी कारण आज रायपुर पश्चिम विधानसभा के संत रामदास वार्ड एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड में निरीक्षण किया गया।

वार्डवासियों के स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लोगों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना गया साथ ही जांच एवं उपचार हेतु स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है।

Exit mobile version