रायपुर। राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड का नाम बदलने की कवायद चल रही है। एयरपोर्ट जाने वाली सड़क को VIP रोड की जगह राजीव गांधी मार्ग कहा जाएगा। नगर निगम की मेयर इन काउंसिल की बैठक में ये फैसला लिया गया है। एमआईसी की बैठक में गुरुवार को कई अहम फैसले लिए। जिसमें VIP रोड का नाम बदलने का प्रस्ताव भी शामिल था। बैठक के बाद महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि VIP कोई नाम नहीं होता इसलिए इस सड़क का नाम राजीव गांधी मार्ग किया गया है। एमआईसी में फैसले के बाद इसे सामान्य सभा में पास होने भेजा जाएगा।
100 रू में वैध होंगे अवैध नल कनेक्शन
रायपुर में चल रहे कई अवैध नल कनेक्शनों को 100 रू. में वैध करने का फैसला भी एमआईसी में लिया गया है। निगम के रिकॉर्ड के मुताबिक रायपुर में लगभग 23 हजार नल कनेक्शन अवैध रूप से चल रहे हैं, जिससे निगम को राजस्व का नुकसान हो रहा है और पानी की भी चोरी हो रही है। महापौर का कहना है कि 100 रू. में कनेक्शन वैध होने के बाद निगम को टैक्स भी मिलेगा और कनेक्शन वैध हो जाएगा। इसके लिए अवैध कनेक्शन वालों को 3 महीने का समय दिया गया है और इसके बाद भी अगर कनेक्शन वैध नहीं किया जाता तब कड़ी कार्रवाई नगर निगम की तरफ से की जाएगी।इस संबंध में नगर निगम की ओर से अवैध कनेक्शन को वैध करने की स्वीकृति शासन को भेजी जाएगी।
2400 स्क्वायर फीट तक के आवासीय क्षेत्रों में यूजर चार्ज में छूट देने का प्रस्ताव
एमआईसी ने महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में 100 -200 बिस्तर के बीच की क्षमता वाले निजी हास्पिटल और नर्सिंग होम पर साल भर में 66 हजार रू. लिये जा रहे यूजर चार्ज को बढ़ाकर 1 लाख 60 हजार रू. प्रति वर्ष यूजर चार्ज लगाये जाने और 200 बिस्तरों से ज्यादा क्षमता वाले निजी हॉस्पिटल और नर्सिंग होम पर 66 हजार रू. प्रतिवर्ष लिये जा रहे यूजर चार्ज को बढ़ाकर प्रतिवर्ष 2 लाख 40 हजार रू. यूजर चार्ज लिया जाने का प्रस्ताव शासन को भेजने का फैसला लिया गया है।
महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि वर्तमान में आवासीय क्षेत्र में 360 रू. प्रति वर्ष यूजर चार्ज 500 वर्गफीट तक लगता है। इससे 60 रू. कम कर 300 रू. प्रति वर्ष लिया जाना 501 से 1000 वर्गफीट के आवासीय क्षेत्र में लगाये जा रहे 480 रू. प्रतिवर्ष यूजर चार्ज में 80 रू. घटाकर 400 रू. प्रति वर्ष यूजर चार्ज लिया जाना एवं 1000 से 2400 वर्गफीट के बीच लिये जा रहे 840 रू. प्रतिवर्ष यूजर चार्ज में 90 रू. यूजर चार्ज कम कर 750 रू. प्रति वर्ष यूजर चार्ज लिया जाना प्रस्ताव में चर्चा हेतु सामान्य सभा के माध्यम से स्वीकृति के लिए शासन को भेजने का सर्वसम्मत निर्णय लिया गया है।