राजापड़ाव क्षेत्र के तीनों समितियो में कल से होगी तेंदूपत्ता की तोड़ाई

Chhattisgarh Crimes

*तीनों समितियां से 3700 मानक बोरा का टारगेट मतलब 37 लाख तेंदूपत्ता की तोड़ाई होगी*

*तीनों समितियो के 30 फड़ से तेंदूपत्ता का होगी तोड़ाई*

 

पूरन मेश्राम/मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व बफर जोन में असमय बारिश के कारण इस बार तेंदूपत्ता की तोड़ाई देर से ही सही लेकिन शुरुआत आज से यानी 6 मई मंगलवार से शुरुआत हो गई। जिसका प्रचार प्रसार जोरो से एक दिन पहले क्षेत्र के गांव में फड़ मुंशीयों एवं वन विभाग के मैदानी अमले के कर्मचारियों के द्वारा किया गया ताकि समय पर लक्ष्य पूरा किया जा सके।ज्ञात हो,कि राजापड़ाव क्षेत्र में तीन समिति अड़गड़ी के अंतर्गत छः फंड जिसमें पेंड्रा, जरहीडीह,कोसुममुडा,करेली, शोभा,अड़गडी और गोना समिति के अंतर्गत 12 फंड जिसमें गोना, ढोलसराई,शुक्लाभाँठा मोगराडीह,रक्शापथरा,कोचेंगा,गाजीमुडा,भाँठापानी,मौहानाला,गरीबा,भूतबेडा,कोदोमाली,तथा गौरगांव समिति के अंतर्गत 12 फड़ जिसमें गौरगांव, नयापारा,धोबनडीह,

बोरईडीह,गरहाडीह,कोकडी,

बरगाँव,छिन्दभर्री,कछारपारा,

खरथाबेडा,गेदराबेडा,घोटियाभर्रीहै। अड़गडी समिति के अंतर्गत 9 लाख तेन्दूपत्ता मतलब 900मानक बोरा, गोना समिति के अंतर्गत 17लाख तेन्दूपत्ता मतलब 1700 मानक बोरा एवं गौरगांव समिति के अंतर्गत 11लाख तेन्दूपत्ता यानि 1100 मानक बोरा तेंदूपत्ता तोडाई का छत्तीसगढ़ शासन वन विभाग के द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है। तीनों समितियो में लक्ष्य के आधार पर तेंदूपत्ता तोड़ाई हो जिसके लिए वन परिक्षेत्राधिकारी तौरेंगा परिक्षेत्र सहित विभागीय टीम के अलावा समिति के प्रबंधक त्रिनाथ नेताम, वेदसिंह ध्रुव,सरस्वती ठाकुर ने मुस्तैदी के साथ लक्ष्य पूरा करने में डटे हुए हैं। साथ ही तेंदूपत्ता संग्राहकों से अपील भी किया है,कि क्षेत्र के जंगलों में जंगली जानवरों का भी भय है सतर्कता से तेंदूपत्ता की तोड़ाई करते हुए जनहानि से भी बचा जा सके।