रायपुर। राजधानी रायपुर की शराब दुकानों में 15 अगस्त ड्राई डे से एक दिन पहले शराब दुकानों में जमकर लूट हुई। राजधानी की शराब दुकानों बिरगांव और ट्रांसपोर्ट नगर के काउंटरों में शराब के शौकीनों से आज जमकर वसूली हुई । शराब दुकान के कर्मियों ने ओवर रेट वसूलने की सारी हदें पार की।
रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र बिरगांव और ट्रांसपोर्ट नगर में शराब दुकान के कर्मचारियों ने आज 10-20 रुपये प्रति पाव ओवर रेट वसूला। सबसे ज्यादा देशी और अंग्रेजी की गोवा ब्रांड की शराब की बोतलों में वसूली की गई। दिलचस्प बात ये रही कि आबकारी विभाग और प्लेसमेंट एजेंसी के अफसरों को दोपहर में ही ओवर रेट होने की शिकायतें मिली थी और जांच टीमें मौके पर पहुंची भी,जहां पर कर्मचारी अवैधानिक कृत्य करते हुए रंगे हाँथों धरे भी गए, लेकिन खबरें हैं कि अफसरों ने कार्यवाही करते हुए निचले स्तर के कर्मचारियों को हटाने की बात कही। जबकि बताया जाता है कि शराब दुकान के सुपरवाइजरों के इशारों पर सारा खेल होता रहा। विदित हो कि पिछले सप्ताह भी शहर की एक शराब दुकान में ओवर रेट की शिकायत हुई थी जिस पर कार्यवाही करते हुए सुपरवाइजर सहित सभी स्टाफ पर कार्यवाही हुई थी । लेकिन आज ऐसी कार्यवाही नहीं देखी गयी जो कि समझ से परे है। अनुमान के मुताबिक राजधानी में आज 3.50 से 4 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री ड्राई डे से पहले हुई है।