राजधानी में ऑक्सीजन की आपूर्ति बहाल रखने सीएम ने कलेक्टर को दिए करोड़ रुपए

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मरीजों को ऑक्सिजन की जरूरत को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऑक्सीजन सिलेंडर ख़रीदने के लिए रायपुर कलेक्टर को एक करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है. इससे राजधानी में ऑक्सिजन सिलेंडर की आपूर्ति में निरंतर बनाये रखने में मदद मिलेगी.

राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या में वृद्धि के देखते फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत राशि का उपयोग नये ऑक्सिजन सिलेंडर क्रय करने में किया जाएगा. रायपुर में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या में वृद्धि के कारण ऑक्सिजन की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

Exit mobile version