8 साल की मासूम के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को राजधानी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर नाबालिग मासूम के साथ छेड़छाड़ जैसी शर्मनाक घटना सामने आई है। मामले की जानकारी देते हुए खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता शर्मा ने बताया कि अमन नगर, अवंति विहार निवासी 8 वर्षीय मासूम ने परिजनों के साथ थाना पहुंच शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी शिवा राव (27) पिता बपानी राव ने मासूम नाबालिग के साथ छेड़छाड़ और शरीर के कई हिस्सों को गलत तरीके से स्पर्श करते हुए अश्लील हरकत किया है जिस पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कढउ की धारा 354 व पास्को एक्ट की धारा 8,10 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी को आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

बता दे, डीएम अवस्थी के आदेश के बाद सभी थाना प्रभारी थाना में आ रहे महिला संबंधी अपराधों पर तत्काल कार्यवाही कर रहे है जिससे पूरे प्रदेश में महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण को कायम रखा जा सके। पुलिस ने महिला संबंधी अपराधों के लिए विशेष सेल का भी गठन किया है जो लगातार शिकायतों का निवारण कर रहे है।

Exit mobile version