*राजधानी रायपुर मे 16 जुलाई को प्रदेश भर के अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी हजारो की संख्या मे जुटेंगे,करेंगे मुख्यमंत्री निवास का घेराव*
*उदंती बम्हनीझोला मंडी प्रांगण में स्कूल सफाई कर्मचारियों का आवश्यक बैठक आयोजित*
*जायज मांगों को पूरा नहीं कर रही सरकार, मोदी के गारंटी भी बेअसर*
*मुख्यमंत्री निवास घेराव के तैयारी में जुटे अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी संघ*
पूरन मेश्राम/मैनपुर।
विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के समस्त छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों का उदंती बम्हनीझोला मंडी प्रांगण में 12 जुलाई दिन शनिवार को समय 10 बजे ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित हुआ जहां पर विकास खंड मैनपुर अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के ब्लॉक पदाधिकारी, संकुल अध्यक्ष एवं स्कूल सफाई कर्मचारी सदस्य उपस्थिति हुए
बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष तुमनाथ मांझी ने कहा कि प्रदेश में लगभग अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों की संख्या 43301 के आसपास है। 2011 से कार्यरत लेकिन अभी तक 3400 रूपये मानदेय दिया जा रहा है। इतने कम मानदेय में घर गृहस्थी कैसे चलेगी जिसके कारण लगातार अंशकालिक से पूर्ण कालीन, नियमितीकरण, मानदेय में वृद्धि के लिए शासन प्रशासन को सैद्धांतिक तरीके से अपनी मांगों को मनवाने के लिए प्रयासरत तो हैं लेकिन अभी तक इस पर अमल तो दूर 2023 मे भाजपा के जन घोषणा पत्र मोदी के गारंटी में भी सरकार बनने के बाद 50% वेतन वृद्धि की बात हुई थी। विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के रूप में दिसंबर 2023 को शपथ ग्रहण किया आज के तारीख में उनके सरकार को भी 19 महीने हो गई लेकिन अभी तक कोई अमल नहीं हो पाया जिस कारण से छत्तीसगढ़ के समस्त अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के कर्मचारियों के द्वारा प्रदेश संगठन के आह्वान पर 16 जुलाई को मुख्यमंत्री निवास घेराव करने की आम सहमति बनी है जहाँ सभी पहुंँचेंगे और अपनी मांगों को मनवाने के लिए सरकार को बाध्य करेंगे। जिसके लिए अपने-अपने संकुल से एक -एक गाड़ी और 500 रुपये शुल्क फार्म के साथ प्रदेश संगठन में जमा किया जाना अनिवार्य है। अभी से तैयारी करने की बात ब्लॉक अध्यक्ष के द्वारा कही गई।
संगठन के कोषाध्यक्ष पवन जगत ने कहा कि अप्रैल महीना का मानदेय नहीं मिलना, जिसके लिए ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जाना जरूरी है।जिस पर सभी लोगों के बीच में आम सहमति बनी। इसके अलावा कार्यों के प्रति सजगता, संगठन को सही दिशा मार्गदर्शन और सतत स्कूल सफाई कर्मचारी के हित में कार्य को देखते हुए पुनः तुमनाथ मांझी को ब्लॉक अध्यक्ष के लिए मनोनीत किया गया जिसका अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी विकासखंड मैनपुर के समस्त पदाधिकारियो के द्वारा हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए तिलक लगाकर स्वागत किया गया। बैठक का संचालन जन्मेजय मांझी एवं आभार प्रदर्शन ब्लॉक उपाध्यक्ष बहुर सिंह मरकाम ने किया।
इस बैठक में प्रमुख रूप से
ब्लॉक अध्यक्ष तुमनाथ मांझी, ब्लॉक उपाध्यक्ष बहुर सिंह मरकाम, कोषाध्यक्ष,पवन जगत सह उपाध्यक्ष चैतराम नागेश, सह सचिव कुबेर यादव, संचालक जन्मेजय मांझी, मीडिया प्रभारी ताल सिंह यादव, योगेश नायक, संरक्षक ललिता कश्यप, सरस्वती नेताम, प्रेमलता सागर, ममता नेताम कार्यकारिणी सदस्य,,, दुर्योधन यादव, छवि मरकाम, पुस्तम नेताम, उमेश कश्यप, गंगाधर मांझी, टंकेश ध्रुव, गणेश नागेश, हेमनाथ मरकाम, नंदकिशोर नागेश, हेमलाल ध्रुव सहित ब्लॉक मैनपुर के समस्त अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के लोग शामिल रहे।